Kangana Ranaut steals the show in Royal Look at Manikarnika music launch | Boldsky

2019-01-10 237

Kangana Ranaut steals the show in Royal Look at Manikarnika music launch. Kangana Ranaut's upcoming movie, Manikarnika held its music album launch on Wednesday, and the diva and her co-star, Ankita Lokhande arrived looking like queens. On Wednesday, the Manikarnika team released its entire music album which comprises of 8 tracks. Watch this video to know more!

कंगना अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती है वहीं अपनी स्टाइल के लिए भी काफी फेमस है। मणिकर्णिका के म्यूजिक लॉंच के समय़ उनका एक बार फिर रानी लुक देखने को मिला। वह साड़ी में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थी। मणिकर्णिका फिल्म का विजय भव: गाना रिलीज हो गया है। वहीं लॉंचिंग के दौरान कंगना डिजाइनर तरुण तहलानी की सिल्क साड़ी में खूबसूरत नजर आईं। कंगना के लुक की बात करें तो वह व्हाइट गोल्डन साड़ी में नजर आईं।

#KanganaRanaut #Manikarnika #KanganaFashion